खुशियों का जरिया बप्पा मोरया भजन
खुशियों का जरिया बप्पा मोरया भजन
सारे भक्त पधारे देवा तेरे पंडाल में,
तू ही सबकी जान हैं देवा,
दिल में है तू सबके।
तेरे नाम के दीवाने,
हम सब हो लिए,
तेरे मंत्रो का जाप करके,
शुभ काम कर लिए।
हम सब का विघ्नहर्ता हैं तू देवा,
सबकी खुशियों का जरिया रे,
बाप्पा मोरया बाप्पा मोरया रे,
बाप्पा मोरया बाप्पा मोरया रे।
मंगल करता तू ही देवा,
तू ही अष्ट विनायक हैं,
सबसे पहले तुझको पूजे,
ऐसी तेरी माया हैं।
गौरी शंकर के हो प्यारे,
देवों के भी प्यारे हो,
देवों में तुम देव हमारे,
हम पर तेरी छाया हो।
सब है तेरी भक्ति में डूबे,
तेरी भक्ति का दिल में है दरिया रे।
बप्पा मोरया बप्पा मोरया रे,
बप्पा मोरया बाप्पा मोरया रे।
दिन दिशा सब तुझसे देवा,
हर दिशा में समाएं हो तुम,
सृष्टि का कण कण हो देवा,
सुख दुख में सहारा हो तुम।
कब से इन्तजार करते,
देवा तेरे लिए,
पाके तेरे दर्शन देवा,
सब खुश हो लिए।
तेरे आने से झूमे मोहल्ला,
झूमें हैं पूरी नगरिया रे,
बप्पा मोरया बप्पा मोरया रे,
बप्पा मोरया बाप्पा मोरया रे।
तू ही सबकी जान हैं देवा,
दिल में है तू सबके।
तेरे नाम के दीवाने,
हम सब हो लिए,
तेरे मंत्रो का जाप करके,
शुभ काम कर लिए।
हम सब का विघ्नहर्ता हैं तू देवा,
सबकी खुशियों का जरिया रे,
बाप्पा मोरया बाप्पा मोरया रे,
बाप्पा मोरया बाप्पा मोरया रे।
मंगल करता तू ही देवा,
तू ही अष्ट विनायक हैं,
सबसे पहले तुझको पूजे,
ऐसी तेरी माया हैं।
गौरी शंकर के हो प्यारे,
देवों के भी प्यारे हो,
देवों में तुम देव हमारे,
हम पर तेरी छाया हो।
सब है तेरी भक्ति में डूबे,
तेरी भक्ति का दिल में है दरिया रे।
बप्पा मोरया बप्पा मोरया रे,
बप्पा मोरया बाप्पा मोरया रे।
दिन दिशा सब तुझसे देवा,
हर दिशा में समाएं हो तुम,
सृष्टि का कण कण हो देवा,
सुख दुख में सहारा हो तुम।
कब से इन्तजार करते,
देवा तेरे लिए,
पाके तेरे दर्शन देवा,
सब खुश हो लिए।
तेरे आने से झूमे मोहल्ला,
झूमें हैं पूरी नगरिया रे,
बप्पा मोरया बप्पा मोरया रे,
बप्पा मोरया बाप्पा मोरया रे।
Khushiyon Ka Zariya Bappa Morya | Ankita Dash | Jeetu Sharma | new ganesh bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
