ओ सांवरिया ये कैसी दूरी है लिरिक्स O Sanwariya Ye Kaisi Duri Hai Lyrics
मेरी अंखिया बरस रही है,
मिलने को तरस रही है,
मुझे पता है खाटू वाले,
के तु भी यही कहीं है,
ओ सांवरिया ये कैसी दूरी है,
तेरा आना बड़ा जरूरी है।
हुआ जब से तेरा दीवाना,
मुझे पागल कहे जमाना,
मुझे ना देना धन दौलत,
मेरा तो तु ही खजाना,
मत खेल तु आंख मिचोली,
खुशियों से भर से झोली,
बेरंग है मेरी दुनिया,
भर दे इसमे रंगोली,
ओ सांवरिया ये कैसी दूरी है,
तेरा आना बड़ा जरूरी है।
मेरा जी करता है बनके फूल,
तेरे चरणों में रह जाऊं,
ये कैसा पागलपन है,
कैसे तुझको समझाऊं,
तु ही हारे का सहारा,
तु बाबा श्याम हमारा,
बनकर के आया मांझी,
कस्ती को दिया किनारा,
ओ सांवरिया ये कैसी दूरी है,
उतेरा आना बड़ा जरूरी है।
पूजा चौहान भी दर्शन को,
तेरे खाटू धाम आती है,
ये ज्योति श्याम दीवानी,
तेरे ही भजन गाती है,
लिखे सागर हिंदुस्तानी,
अंखियों में है मेरी पानी,
कहे आज गजेंदर राणा,
तेरे नाम करुं जिंदगानी,
ओ सांवरिया ये कैसी दूरी है,
तेरा आना बड़ा जरूरी है।
O SAWARIYA (KHATU SHYAM BHAJAN)|GAJENDRA RANA|JYOTI NAGAR|KHATU SHYAM BHAJAN 2023||#khatushyambhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|