पागल बनके जी लूंगा अपने श्याम का
कदे रोता हूं बाबा,
तो कदे हंसता हूं,
दुनिया मुझको,
पागल बताने लगी,
मैं तुझसे जो बातें करता हूं,
दुनिया मारे ताना बाबा,
मुझको तेरे नाम,
मैं पागल हूं मैं पागल हूं,
मैं पागल हूं,
पागल बनके जी लूंगा,
अपने श्याम का।
दी छोड़ दोगली दुनिया,
बस अब तू ही मेरा साथी,
तुझे देख देखकर रात गुजर जा,
नींद मुझे ना आती,
ना लालच मुझे सेठ बनन का,
ना लालच कोई दाम का,
मैं पागल हूं मैं पागल हूं,
मैं पागल हूं,
पागल बनके जी लूंगा,
अपने श्याम का।
हो मैं आशिक बन गया श्याम तेरा,
मुझे चढा है तेरा बुखार,
रै जबसे तूने डोर संभाली,
ना मानी कदी हार,
घर केे आगे बनवाऊं मंदिर मैं तो,
अपने श्याम का,
मैं पागल हूं मैं पागल हूं,
मैं पागल हूं,
पागल बनके जी लूंगा,
अपने श्याम का।
अपनों ने मारी ठोकर,
दुनिया घणा रुलाया,
एक तू ही तो है श्याम,
जिसने हंसना मुझे सिखाया,
अंकित एके रहे बावरे,
पता चले ना श्याम का,
मैं पागल हूं मैं पागल हूं,
मैं पागल हूं,
पागल बनके जी लूंगा,
अपने श्याम का।
ठाकुर नितिन से बाबा,
तेरा एक अनोखा रिश्ता,
जीतू राघव की जिंदगी में,
बन आया फरिश्ता,
अमित बैंसला रस पी रखा,
तन्ने राम नाम का,
मैं पागल हूं मैं पागल हूं,
मैं पागल हूं,
पागल बनके जी लूंगा,
अपने श्याम का।
तेरे नाम के पागल हैं | Tere Naam Ke Pagal Hain | Shyam Bhajan | Anjali Dwivedi | Khatu Shyam Sarkar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं