दर्शन कर चली जाऊंगी मैया खोलो किवाड़ी

दर्शन कर चली जाऊंगी मैया खोलो किवाड़ी


दर्शन कर चली जाऊंगी मैया खोलो किवाड़ी लिरिक्स Darshan Kar Chali Jaungi Lyrics

मैं तो लायी गंगा जल गागर,
चरण पखार चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन कर चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी।

बेला चमेली के फूल मैं लायी,
माला पहना कर चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी ,
दर्शन कर चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी।

गोटादार जरी वाला लहंगा,
चुनरी ओढ़ा कर चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन कर चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी।

हलवा पूरी का भोग बनाया,
भोग लगा कर चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन कर चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी।

दीप जलाने मैं आयी तेरे द्वारे,
आशीष पाके चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन कर चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी।


माता भजन▹दर्शन मै कर के चली जाउंगी मैया खोलो किवाड़ी |Devi Bhajan |Mata Ka Bhajan |Mata Song (Lyrics)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Next Post Previous Post