पावन करे यीशु नाम लिरिक्स

पावन करे यीशु नाम लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

पावन करे यीशु नाम,
पवित्र करे यीशु नाम,
याद करो सुबह शाम,
बन जायेंगे बिगड़े काम,
पावन करे यीशु नाम।

जितनी भी दंग गुनाहों की पकड़,
उसमे है तु जकड़,
जितना भयानक हो पाप का चहेरा,
तुझ पर उसका पहरा,
उसपे जो विश्वास करेगा,
पापो से उद्धार पायेगा,
जीवन अनंत पायेगा,
उसके बहुमूल्य लहू से,
हर एक दोष धूल जायेगा,
हर एक दाग मिट जायेगा।

पावन करे यीशु नाम,
पवित्र करे यीशु नाम,
याद करो सुबह शाम,
बन जायेंगे बिगड़े काम।

पिता परमेश्वर की इच्छाओं को,
साकार करने तु आया,
स्वर्ग की शान शौकत को छोड़ा,
दीन बनके तु आया।

सौपे गए कामों को खूब निभाया,
क्रूस पर चढ कर कर्ज़ चुकाया,
तेरा सारा कर्ज़ चुकाया,
स्वर्ग से ज़मीन पर उतरा,
ज़मीन से वो क्रूस तक पहुचा,
क्रूस से कब्र वापस स्वर्ग,
अनोखा सफर ये तेरा सफर।

पावन करे यीशु नाम,
पवित्र करे यीशु नाम,
याद करो सुबह शाम,
बन जायेंगे बिगड़े काम,
पावन करे यीशु नाम।

एक मात्र ज़रिया उद्धार पाने का,
पिता तक पहुचने का,
पुत्र को अंगीकार जो भी करेगा,
पिता को भी पा लेगा,
मैं जानू मेरा मन वह जाने,
परमेश्वर का प्यारा एकलौता,
पुत्र है तु यीशु,
रहेना सकूंगा तेरे बिना,
दुश्वार तेरे बिन जीना।

प्यारे यीशु तु जल्दी आजा,
आकर मेरे मन में समाजा।

पावन करे यीशु नाम,
पवित्र करे यीशु नाम,
याद करो सुबह शाम,
बन जायेंगें बिगड़े काम,
पावन करे यीशु नाम।


Paavan kare Yeshu naam Lyrics(Christian song)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post