राधा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे भजन

राधा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे लिरिक्स Radha Ka Nam Anmol


Latest Bhajan Lyrics

राधा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे,
श्यामा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे।

ब्रह्मा भी बोले राधे विष्णु भी बोले राधे,
शंकर के डमरू से आवाज़ आवे राधे राधे।

गंगा भी बोले राधे यमुना भी बोले राधे,
सरयू की धार से आवाज़ आवे राधे राधे।

चंदा भी बोले राधे सूरज भी बोले राधे,
तारों के मंडल से आवाज़ आवे राधे राधे।

गैया भी बोले राधे बछड़े भी बोले राधे,
दूध की धार से आवाज़ आवे राधे राधे।

गोपी भी बोले राधे ग्वाले भी बोले राधे,
बृज की सब गालियों से आवाज़ आवे राधेराधे।

राधा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे,
श्यामा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे।


SSDN:-राधा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे | krishna bhajan | Radha Krishna bhajan | Shyam bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post