भोले बाबा की बारात आई लिरिक्स
कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्,
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे,
भबं भवानीसहितंनमामि।
भोले बाबा की बारात आई,
सारी दुनिया में जय जयकार है,
खुशियां ही खुशियां लाई,
सारी दुनिया में जय जयकार है।
नंदी पे चढ़ भोले बाबा,
गौरा बिहाने आए हैं,
भूत प्रेत के संग में अपनी,
सारी सेना लाए हैं,
देखो सब ने है,
धूम मचाई सारी दुनिया में।
बाबा का है रूप निराला,
देख देख मन भरता नहीं,
जैसी बाबा मौज हैं करते,
ऐसी कोई करता नहीं,
देखो तन पे है भस्म रमाई,
सारी दुनिया में जय जयकार है।
गौरा माँ है सबसे सुंदर,
रूप ना देखा जाए,
श्रृष्टि की सारी सुंदरता,
देख देख शर्माए,
माँ ने प्यारी है छवि बनाई,
सारी दुनिया में जय जयकार है।
भोले बाबा दूल्हा हैं और,
दुल्हन बड़ी निराली है,
दोनों ने मिलके ये सारी,
श्रृष्टि आप संभाली है,
देखो जोड़ी है सुंदर बनाई,
सारी दुनिया में जय जयकार है।
शिवरात्रि ही खुशियां हम तो,
नाच नाच के मनायेंगें,
माँ बाबा का प्यार निराला,
एक साथ ही पायेंगें,
शिवरात्रि की सबको बधाई,
सारी दुनिया में जय जयकार है।
BHOLE BABA KI BAARAT AAI (BY-MANINDER JI) MAA VAISHNO DARBAAR ATTKA AARTI BHETAIN (8/3/24) AM
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी देखें You May Also Like