शेरांवाली मां तेरा क्या कहना लिरिक्स Sherawali Maa Tera Kya Kahana Lyrics
शेरां वाली मां तेरा क्या कहना,
क्या कहना तेरा क्या कहना,
हमको दीवाना कर दिया,
ख़ुशियों से दामन भर दिया।
जिस जिसने भी आस लगायी मां,
तूने उसकी बिगड़ी बनायी मां,
मां अंबिका जगदंबिका,
सर हाथ कृपा का धर दिया,
ख़ुशियों से दामन भर दिया।
तू ममता तू करुणा की देवी,
बिन बतलाये दिल की सुन लेती,
तेरा प्यार है उपकार है,
सेवा का हमें अवसर दिया,
ख़ुशियों से दामन भर दिया।
सुख सारे तुझसे पाये हमने,
पूरे किए तूने सारे सपने,
कोई कमी आने ना दी,
साहिल को सदा आदर दिया,
ख़ुशियों से दामन भर दिया।
Sherawali Maa Tera Kya Kehna || Nidhi Sahil || Navratre Special 2022 || Mata Ki Bheint ||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|