सांवरे इतना तो कह दे लिरिक्स
सांवरे इतना तो कह दे,
किस से जा कर हम कहें,
आप के होते कन्हैया,
दास क्यों दुखड़े सहें,
सांवरे इतना तो कह दे।
सांवरे मेरी तो केवल,
आप से पहचान है,
लेना देना आप ही से,
बस यही मुझे ज्ञान है,
आप ने आंखे चुराई,
समझो फिर तो लूट गये,
सांवरे इतना तो कह दे।
जान कर अनजान बैठे,
क्यों हमारे हाल पर,
आप तो ऐसे नहीं थे,
रूठे किस बात पर,
बेबसी ने सुध भुलाई,
दुखड़ों से पूजित हुए,
सांवरे इतना तो कह दे।
गर हुई गलती कन्हैया,
माफ कर मेरी खता,
ज़िन्दगी में दुख बहुत है,
तू तो हम को न सता,
बिन मेहर होगी बसर ना,
ज़िन्दगी कैसे जिये,
सांवरे इतना तो कह दे।
अगर हंसा हम पर जमाना,
कैसे तू बच पायेगा,
भक्त और भगवान का,
इतिहास लिखा जायेगा,
नंदू कर कृपा दयालु,
आके दामन थाम ले,
सांवरे इतना तो कह दे।
सांवरे इतना तो कह दे || Sanjay Mittal || Krishna Bhajan New 2019 || Sanware Itna to Keh De
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं