श्याम कलयुग के भक्तों से बचना जरा लिरिक्स

श्याम कलयुग के भक्तों से बचना जरा Shyam Kalyug Ke Bhakto Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

श्याम कलयुग के भक्तों से बचना जरा,
श्याम कलयुग के भक्तों से बचना जरा,
तुमको रिश्वत का चस्का लगा देंगे ये,
देंगे माखन तो होगा ना वह भी खरा,
दूध पानी में मिलाकर पिला देंगे ये।

श्याम तुम भोले भाले दयाल बड़े,
पर तुम्हारे भगत श्याम चालू बड़े,
मांगते वक्त देजा तु दामन भरा,
बाद में आंखें तुमको दिखा देंगे ये।

कम लाखों करोड़ों का करवाएंगे,
तुमको ज्ञान है रुपए में ही बहालाएंगे,
इसे सौदा उधारी का कर जो लिया,
कम होने पर चक्कर कटा देंगे ये।

इनकी बातों में आना ना तुम सांवरे,
वरना तुमको ही कर देंगे बदनाम ये,
तुमको नाचने की सारी सिखा दे अदा,
और डीजे पर तुमको नचा देंगे ये।


SHYAM KALYUG ME BHAKTO SE BACHNA।।श्याम कलियुग के भक्तों से बचना


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



Next Post Previous Post