तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम भजन
जगह जगह मेरे श्याम धनी का,
डंका बाज रहा,
श्याम धनी के नाम की माला,
हर भक्त ही जाप रहा,
तेरा नाम तेरा नाम,
आये मेरे काम,
आये मेरे काम,
बस तेरा ही ये नाम।
कोई कहे इसे,
हारे का सहारा,
कोई कहे देखो,
ये तो सांवरा प्यारा,
मन से निकले जो नाम,
वो ही नाम तुम्हारा है,
कलयुग का अवतार,
मेरा सांवरा प्यारा है,
तेरा नाम तेरा नाम,
आये मेरे काम,
आये मेरे काम,
बस तेरा ही ये नाम।
चुन चुन कर सब कलियां लाये,
उन कलियों के हार बनाये,
हार बना कर श्याम के,
चरणों में चढ़ना है,
श्याम श्याम के नाम का,
जय कारा लगाना है,
तेरा नाम तेरा नाम,
आये मेरे काम,
आये मेरे काम,
बस तेरा ही ये नाम।
साँचा है एक नाम तुम्हारा,
जो जीवन को देता किनारा,
हर सुख जीवन का,
संवारे से ही पाया है,
सबके मन में दीपक,
सांवरे ने ही जगाया है,
तेरा नाम तेरा नाम,
आये मेरे काम,
आये मेरे काम,
बस तेरा ही ये नाम।
तेरा नाम ! Tera Naam ! Khatu Shyam Ji Song ! Deepak Kumar ! Bhakti Song ! Jmd Music & Films
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे