हमें तो खाटू जाणा जी बुलावा भजन
हमें तो खाटू जाणा जी बुलावा भजन
श्याम को याद ना आये चाहे,
श्याम को याद ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
जिनका जिनका आया बुलावा,
वो है किस्मत वाला,
बिना बुलाये जाने वाला,
वो है प्रेमी पुराना,
सभी का एक ठिकाणा जी,
बुलावा आये या ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
प्रेम अगर सच्चा हो तो,
जाओ बिना बुलाये,
अपने क्यों शर्माए भक्तों,
देख के वो शर्माए,
हमें तो नियम निभाणा जी,
बुलावा आये या ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
लाखों लाखों भगत हैं इसके,
शायद भूल ही जाए,
गलती सबसे होती आई,
काहे अकड़ दिखाए,
हमें तो याद दिलाना जी,
बुलावा आये या ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
बनवारी हम पूछ भी लेंगे,
हमसे बदल गए क्या,
लाखों भक्तों के चक्कर में,
हमको भूल गए क्या,
हमें तो प्रेम निभाणा जी,
बुलावा आये या ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
श्याम को याद ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
जिनका जिनका आया बुलावा,
वो है किस्मत वाला,
बिना बुलाये जाने वाला,
वो है प्रेमी पुराना,
सभी का एक ठिकाणा जी,
बुलावा आये या ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
प्रेम अगर सच्चा हो तो,
जाओ बिना बुलाये,
अपने क्यों शर्माए भक्तों,
देख के वो शर्माए,
हमें तो नियम निभाणा जी,
बुलावा आये या ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
लाखों लाखों भगत हैं इसके,
शायद भूल ही जाए,
गलती सबसे होती आई,
काहे अकड़ दिखाए,
हमें तो याद दिलाना जी,
बुलावा आये या ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
बनवारी हम पूछ भी लेंगे,
हमसे बदल गए क्या,
लाखों भक्तों के चक्कर में,
हमको भूल गए क्या,
हमें तो प्रेम निभाणा जी,
बुलावा आये या ना आये,
हमें तो खाटू जाणा जी,
बुलावा आये या ना आये।
Bulawa | हमें तो खाटू जाणा जी बुलावा आये या ना आये | Khatu Shyam Bhajan 2024 | Puja Nathani
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
