तु ही रब है Tu Hi Rab Hai Masihi Stuti
तु ही रब है तू ही सब है,
लेता हूं मैं तुझमें पनाह,
मुझको संभाल मेरे खुदा,
मुझको संभाल मुझको संभाल,
मुझको संभाल मेरे खुदा।
तेरे बिना क्या मेरी भलाई,
हर शय मैने तुजसे है पाई।
तू है खुदावंद मेरा प्याला,
तूने मेरे हिस्से को संभाला,
मेरा मुहाफिज़ तू है सदा,
मुझको संभाल मेरे खुदा,
मुझको संभाल मुझको संभाल,
मुझको संभाल मेरे खुदा।
जितना मै तेरे पास रहूँगा,
उतना ही मज़बूत बनूँगा।
तुझको ही बस अपना कहूंगा,
गैरों के पीछे ना चलूँगा,
गाऊंगा तेरी हम्द-ओ-सना,
मुझको संभाल मेरे खुदा,
मुझको संभाल मुझको संभाल,
मुझको संभाल मेरे खुदा।
Tu hi rab hai Lyrics(Anish methhew)Christian song(Anil kant)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं