तुमसे ना बोलूं बता फिर और किसे बोलूं

तुमसे ना बोलूं बता फिर और किसे बोलूं


Latest Bhajan Lyrics

तुमसे ना बोलूं बता फिर और किसे बोलूं,
लोग हंसेंगे सांवरियां दिल मैं किन से खोलूं,
तुमसे ना बोलूं बता फिर और किसे बोलूं।

यूं तो दुनिया में सभी तो अपने है,
पर अपने ही क्यों अपनों को ठगते है,
रो लिया दुनिया के आगे तेरे आगे रोलूं,
तुमसे ना बोलूं बता फिर और किसे बोलूं।

है कृपा तेरी तभी तो जिन्दा हूं,
पर गुनाहों से श्याम शर्मिन्दा हूं,
आकर के दरबार तेरे मैं पाप जरा से धोलूं,
तुमसे ना बोलूं बता फिर और किसे बोलूं।

हार गया हूं मैं मुझे अब अपनाओ,
अपनों से हारा मुझे ना ठुकराओ,
नींद गई मेरा चैन गया,
तेरी गोद में सिर रख के सोलूं,
तुमसे ना बोलूं बता फिर और किसे बोलूं।


Kanhiya Mittal Ji :- तुमसे ना बोलु साँवरे | New Khatu Shyam Bhajan 2019 | Shyam Bhajan 2019


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post