यार बनाया तने श्याम तू फर्ज़ निभा दे यारी का भजन
यार बनाया तने श्याम,
तू फर्ज़ निभा दे यारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा क्या फायदा साहूकारी का।
घाटे में आ गया तेरा यार,
तू खोल खजाने एक बार,
मने बहुत सही अपनों की मार,
करता क्यों जयदा इन्तजार,
लाज बचा के हुआ फालूदा,
इज्जत सारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा क्या फायदा साहूकारी का।
महाभारत में द्रोपदी का,
जब तूने चीर बढ़ाया था,
जब जब पीड़ पड़ी भक्तों पर,
तूने साथ निभाया था,
ताने मारे लोग मुझे,
मेरी जिम्मेदारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा क्या फायदा साहूकारी का।
मैं करता रहा तेरा इंतज़ार,
तुझपे था मुझको एतवार,
जब आ जाएंगे एक बार,
मेरी बन जाएगी बिगड़ी यार,
तेरे बिन क्या करूं श्याम,
इस दुनियादारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा क्या फायदा साहूकारी का।
माहि ने जब से साथ लिया,
दुख संकट उसका दूर किया,
तूने जी भर के प्यार दिया,
मैंने तन मन तेरे नाम किया,
किया भरोसा तेरे पे,
तेरी सरकार का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा क्या फयदा साहूकारी का।
श्याम फ़र्ज़ निभादे यारी का | Shyam Farz Nibhade Yaari Ka | श्याम भजन | by महेश माही | Audio
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे