आंसुड़ा री भेंट चढांवा जी भजन
आंसुड़ा री भेंट चढांवा जी
चौखट पे बैठा बाबा अर्जी लगावा जी,
तो अर्जी मैं आंसुड़ा री भेंट चढांवा जी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में बाबा मैं तो कुटिया ही मांगी जी,
कुटिया ने महल बनाओ बाबा श्यामजी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में बाबा मैं तो झोली फैलाई जी,
आंगन में लाल ने खिलाओ बाबो श्यामजी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में थासु रोटी घरका की मांगी जी,
तो चाकर ने सेठ बनाओ बाबो श्यामजी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में बाबा सारा दुखड़ो सुनावा जी,
तो दुखड़ो मिटा के सारा सुख बरसाओ जी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में अमित बाबा थासू मांगे जी,
मांगे जन्मा जन्मा को रिश्तो बाबा आजकी,
अर्जी लगावा जी।
चौखट पे बैठा बाबा अर्जी लगावा जी,
तो अर्जी मैं आंसुड़ा री भेंट चढांवा जी,
अर्जी लगावा जी।
तो अर्जी मैं आंसुड़ा री भेंट चढांवा जी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में बाबा मैं तो कुटिया ही मांगी जी,
कुटिया ने महल बनाओ बाबा श्यामजी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में बाबा मैं तो झोली फैलाई जी,
आंगन में लाल ने खिलाओ बाबो श्यामजी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में थासु रोटी घरका की मांगी जी,
तो चाकर ने सेठ बनाओ बाबो श्यामजी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में बाबा सारा दुखड़ो सुनावा जी,
तो दुखड़ो मिटा के सारा सुख बरसाओ जी,
अर्जी लगावा जी।
अर्जी में अमित बाबा थासू मांगे जी,
मांगे जन्मा जन्मा को रिश्तो बाबा आजकी,
अर्जी लगावा जी।
चौखट पे बैठा बाबा अर्जी लगावा जी,
तो अर्जी मैं आंसुड़ा री भेंट चढांवा जी,
अर्जी लगावा जी।
आंसूड़ा री भेंट AANSUDA RI BHENT || NEW SHYAM BHAJAN 2021 || AMIT BANSAL (HANUMANGARH )
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
SINGER & LYRICIST : AMIT BANSAL ( HANUMANGARH )
CREATIVE : SURESH DADHICH
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं