जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है लिरिक्स Jiske Ghar Me Khatu Wale Ki Tasvir Lyrics
जिस के घर में खाटू वाले की,
तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की,
नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी,
श्री श्याम की माला जपता है,
वहां श्याम का पहरा रहता है।
पता लगा लो उस घर की कहानी,
जान के होगी सब को हैरानी,
उस घर के सरे दुखड़ों को,
श्याम हमेशा सहता है,
वहां श्याम का पहरा रहता है।
करे हिफायत ये पुरे घर की,
इसके होते क्या बात है डर की,
जब सारा घर सो जाता है
मेरा श्याम जगता रहता है,
वहां श्याम का पहरा रहता है।
तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की,
नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी,
श्री श्याम की माला जपता है,
वहां श्याम का पहरा रहता है।
पता लगा लो उस घर की कहानी,
जान के होगी सब को हैरानी,
उस घर के सरे दुखड़ों को,
श्याम हमेशा सहता है,
वहां श्याम का पहरा रहता है।
करे हिफायत ये पुरे घर की,
इसके होते क्या बात है डर की,
जब सारा घर सो जाता है
मेरा श्याम जगता रहता है,
वहां श्याम का पहरा रहता है।
Jis Ghar Mei Khatu Wale Ki Tasvir Lagayi Jaati Hai || जिस घर में खाटु वाले की तस्वीर लगाई जाती है ||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भर भर झोली बांटे सै जब आवे मेरा नंबर बाबा लिरिक्स Bhar Bhar Jholi Bante Lyrics
- सांवरे सरकार को प्रणाम ये हमारा है भजन लिरिक्स Sanware Sarkar Ko Pranam Lyrics
- करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे भजन लिरिक्स Kare Happy New Year Dhamal Lyrics
- रख लो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे लिरिक्स Rakh Lo Nokar Khatu Wale Lyrics
- सांवरा जब साथ है भजन लिरिक्स Sanwara Jab Sath Hai Lyrics
- आओ हम सब मिलकर नववर्ष मनायेंगें लिरिक्स Hum Sab Milkar Navvarsh Lyrics