गिरने नहीं मुझको दिया करूं शुक्राना
जबसे होने लगा है तेरे,
दर पे आना जाना,
गिरने नहीं मुझको दिया,
करूं शुक्राना।
जिंदगी थी अंधेरी बड़ी,
दुख की छाया घनेरी कड़ी,
चिंता दिल से निकलती ना थी,
खुशियां ढूंढें से मिलती ना थी,
कैसे भुलाऊं बाबा,
तेरा जिंदगी में आना,
गिरने नहीं मुझको दिया,
करूं शुक्राना।
साथ जब से तुम्हारा मिला,
जिंदगी का चमन खिल गया,
दुःख की छाया से भी दूर हूं,
जख्म दिल का हर एक सील गया,
एक हारते को बाबा,
पल पल तेरा जिताना,
गिरने नहीं मुझको दिया,
करूं शुक्राना।
मुझको तुमने संभाला है श्याम,
मुश्किलों से निकाला है श्याम,
वादा तुम्हसे हरी एक करे,
सारा जीवन तुम्हारे ही नाम,
कभी छूटे दर ये तेरा,
वो दिन ना तू दिखाना,
गिरने नहीं मुझको दिया,
करूं शुक्राना।
गिरने नहीं मुझको दिया करू शुक्राना | Karu Tera Shukrana | Ashish Sharma | Khatu Shyam Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्री खाटू श्याम जी का यह भजन भक्त की हारे के सहारे श्री श्याम के प्रति गहरे समर्पण को दर्शाता है। भक्त स्वीकार करता है कि जीवन की कठिनाइयों और अंधकारमय परिस्थितियों में, भगवान के दर पर आना-जाना उसे संबल प्रदान करता है। भगवान की कृपा से ही उसे जीवन में स्थिरता, शांति और सफलता मिली है। ईश्वर के प्रति आस्था और समर्पण से जीवन की चुनौतियों का सामना करना संभव है, और उनकी कृपा से हम हर संकट से उबर सकते हैं।
Song: Karu Tera Shukrana
Singer: Ashish Sharma
Lyricist: Rachna Sharma (Hari)
Music: Divyansh Anurag
Singer: Ashish Sharma
Lyricist: Rachna Sharma (Hari)
Music: Divyansh Anurag
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |