काल के भी हो काल महाकालेश्वर भगवान लिरिक्स Kaal Ke Bhi Ho Kal Bhajan Lyrics

काल के भी हो काल महाकालेश्वर भगवान लिरिक्स Kaal Ke Bhi Ho Kal Bhajan Lyrics


 
काल के भी हो काल महाकालेश्वर भगवान लिरिक्स Kaal Ke Bhi Ho Kal Bhajan Lyrics

काल के भी हो काल,
महाकालेश्वर भगवान,
छूटे भय का जंजाल,
हमको अच्छा लगता है,
हाथों में रहता कपाल,
तीनों लोकों के भूपाल,
आंखे रहती लाल लाल,
हमको अच्छा लगता है।

पर्वतों पे तेरा वास,
नंदी को रखते हो पास,
जटा गंगा का निवास,
हमको अच्छा लगता है,
हाथों में रहता कपाल,
तीनों लोकों के भूपाल,
आँखे रहती लाल लाल,
हमको अच्छा लगता है।

ब्रह्मा को हुआ था,
जब अभिमान बाबाजी,
वाणी हो गई थी,
उनकी बेलगाम बाबाजी,
भूल बैठे तब अपना,
वो ज्ञान बाबाजी,
करने लगे तुम्हारा,
अपमान बाबाजी,
भैरव का धरा तब रूप,
खो गई ब्रह्मा जी की सुध,
अहंकार हुआ शुन्य,
हमको अच्छा लगता है।

काटा ब्रह्मा का तब जाल,
बन गए काशी कोतवाल,
आंखे रहती लाल लाल,
हमको अच्छा लगता है,
पर्वतों पे तेरा वास,
नंदी को रखते हो पास,
जटा गंगा का निवास,
हमको अच्छा लगता है।

करने चले जब तुम थे,
विवाह बाबाजी,
तीनों लोकों के प्राणी,
चले साथ बाबाजी,
रूप देख विकराल,
मैना मां हुई बेहाल,
हो गई सखियां,
सभी बेहोश बाबाजी,
गौरी मैया ने तब जोड़े हाथ,
करो न ऐसा काम,
धरलो रूप महान,
हमको अच्छा लगता है।

भोले बनगए महाकाल,
नाच रहे सब बेहाल,
आंखे रहती लाल लाल,
हमको अच्छा लगता है,
पर्वतों पे तेरा वास,
नंदी को रखते हो पास,
जटा गंगा का निवास,
हमको अच्छा लगता है।

नाद ये सारा जग जग,
बोले बाबाजी,
हर हर शिव हर बम,
बोले बाबाजी,
साँसों की गति में रास,
घोले बाबाजी,
हर हर शिव हर बम,
बोले बाबाजी,
दिन रैना घड़ियों के,
फेर से परे,
कहते हैं ऋषि मुनि,
वो शिव जो करे,
कल्याणमई है,
शिव मंगल करे,
गिरते नहीं वो,
पग जो तेरे पड़े।

त्याग मोह को बैठे हैं,
एकाकी ध्यान में,
आप हैं बेस बाबा,
हर एक प्राण में,
कैसा अनुराग है,
तेरे नाम में,
झूमें मतवाले,
हम सब तेरे धाम में,
पर्वतों पे तेरा वास,
नंदी को रखते हो पास,
जटा गंगा का निवास,
हमको अच्छा लगता है।

हाथों में रहता कपाल,
तीनों लोकों के भूपाल,
आंखे रहती लाल लाल,
हमको अच्छा लगता है,
हमको अच्छा लगता है,
हमको अच्छा लगता है।


Agam - Humko Achha Lagta Hai | Shiv Ji New 2024 Bhajan | Bholenath | Mahadev


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें