कह देना डमरू वाले से Kah Dena Damaruwale Se Bhajan Lyrics
कह देना डमरू वाले से,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से,
तेरे द्वार पुजारी आया है।
ना थाली है ना लोटा है,
ना थाली है ना कलशा,
खाली हाथों पुजारी आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है।
कह देना डमरू वाले से,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से,
तेरे द्वार पुजारी आया है।
ना रोली है ना मोली है,
बस मन की माला लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से,
तेरे द्वार पुजारी आया है।
ना लड्डू है ना पेड़ा है,
बस भाव का जल ही लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से,
तेरे द्वार पुजारी आया है।
कह देना डमरू वाले से, तेरे द्वार पुजारी आया है। @panditpradeepmishraofficial#bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।