मां जल्दी आ जाइये दर्शन की प्यास है बड़ी

मां जल्दी आ जाइये दर्शन की प्यास है बड़ी


मां जल्दी आ जाइये Maa Jaldi Aa Jaiye Song Lyrics

पलकें बिछाये बैठे है,
हमें यूं न सताइये,
दर्शन की प्यास है बड़ी,
मां जल्दी आ जाइये,
टूटे है बांध सब्र के,
अब ना आज़माइए,
दर्शन की प्यास है बड़ी,
माँ जल्दी आ जाइये।

मस्ती में मस्त है,
भक्त सब दीवाने द्वार पे,
ऊंची तमाम हस्तियां भी,
बैठी कतार में,
रखती हो दूर क्यों खुद से,
हमें ये तो बताइये,
दर्शन की प्यास है बड़ी,
मां जल्दी आ जाइये।

तरसे नयन कहे हो,
मेरी पूरी ये आरज़ू,
होगा अमुक वो क्षण मेरा,
जब देखूंगा रूबरू,
हम भी तो आये सौ कदम,
दो तुम भी बढाइये,
दर्शन की प्यास है बड़ी,
मां जल्दी आ जाइये।

बेचैन है ये दिल मेरा,
बड़ा मन उदास है,
भटकूं में दरबदर,
मुझे बस तेरी तलाश है,
सुनले तू मां गरीब की,
बस मिलने आ जाइये,
दर्शन की प्यास है बड़ी,
मां जल्दी आ जाइये।

सुनली तेरी पुकार,
अब ना आंसू बहाईये,
ले आ गयी दर्श दिखाने,
ज़रा पलकें उठाइये,
ले आ गयी दर्श दिखाने,
ज़रा पलकें उठाइये।


माँ जल्दी आ जाइये Maa Jaldi aa jaiye Akshay jain


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post