मैया को अपने घर बुलायेंगें
मैया को अपने घर बुलायेंगें,
सारे मिलकर मैया का लाड लड़ायेंगें,
सोने की झारी में गंगाजल मंगवाया,
मैया के स्वागत में चंदन चौक पुराया,
हाथों से चरणों को धुलायेंगें,
सारे मिलकर मैया का लाड लड़ायेंगें।
मैया की प्यारी सी चुनरी है बनवाई,
चांदी के प्याले में मेहंदी है घुलवाई,
मैया की प्यारी सी चुनरी है बनवाई,
चांदी के प्याले में मेहंदी है घुलवाई,
मां के हाथों मेहंदी रचायेंगें,
सारे मिलकर मैया का लाड लड़ायेंगें।
मैया की नथली में हीरा है जड़वाया,
माथे की बिंदी को सोने में घड़वाया,
चांदी की पायलिया पहनायेंगें,
सारे मिलकर मैया का लाड लड़ायेंगें।
फूलों के प्यारे से गजरे हैं मंगवाये,
हर्ष कहे थाली में रोली मोली लाये,
हाथों से मां को हम सजायेंगें,
सारे मिलकर मैया का लाड लड़ायेंगें।
मैया को अपने घर बुलायेंगें,
सारे मिलकर मैया का लाड लड़ायेंगें,
सोने की झारी में गंगाजल मंगवाया,
मैया के स्वागत में चंदन चौक पुरियां,
हाथों से चरणों को धुलायेंगें,
सारे मिलकर मैया का लाड लड़ायेंगें।
पहाड़ी माँ को अपने घर बुलायेंगे | Pahari Mata Bhajan | Nakipur Pahadi Mata Bhajan | Nakipur Dham
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं