मेरी पूजा कर स्वीकार मां
मेरी पूजा कर स्वीकार,
मां तेरी लाल चुनरिया ले आई,
मुझे दर्शन दे इस बार,
मैं तेरे दर पे दौड़ी आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार,
मां तेरी लाल चुनरिया ले आई।
मैं तेरी बिटिया तू मेरी माई,
तीन लोक में तेरी दुहाई,
मैया तू रचा ले हाथ,
मैया तू रचा ले हाथ,
तेरे लिए मेहंदी ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार,
मां तेरी लाल चुनरिया ले आई।
अगर कपूर की बाती लाई,
द्वारे तेरे ज्योत जलाई,
मैया तू लगा ले भोग,
मैया तू लगा ले भोग,
तेरे लिए हलवा ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार,
मां तेरी लाल चुनरिया ले आई।
कुण्डल कंगना कजरा लाई,
चूड़ी नगीना गजरा लाई,
मैया तू बुझा ले प्यास,
मैया तू बुझा ले प्यास,
हो नीर मैं प्रीत का ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार,
मां तेरी लाल चुनरिया ले आई।
बिंदिया झांझर झुमका लाई,
मैं हूं तेरी नहीं पराई,
मैया तू चबाले पान,
मैया तू चबाले पान,
तेरे लिए बीड़ा ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार,
मां तेरी लाल चुनरिया ले आई।
मेरी पूजा कर स्वीकार,
मां तेरी लाल चुनरिया ले आई,
मुझे दर्शन दे इस बार,
मैं तेरे दर पे दौड़ी आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार,
मां तेरी लाल चुनरिया ले आई।
मेरी पूजा कर स्वीकार Meri Pooja Kar Sweekaar I ANURADHA PAUDWAL I Hindi English Lyrics I HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं