आज हमारे घर में मैया जी तेरा कीर्तन है
आज हमारे घर में,
मैया जी तेरा कीर्तन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
भक्तों की टोलियां,
मेरी मैया को प्यारी लगे,
हम भी आये हैं यहाँ,
मैया श्रद्धा के फूल लिए,
जय जयकार बुला लो,
नाम दुःख भंजन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
वो घर स्वर्ग लगे,
जी घर जोत जगे,
उसके काज सभी,
मेरी मैयाजी पूर्ण करे,
जय जयकार बुला लो,
नाम दुःख भंजन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
बड़े नसीबों से मैया,
आई ये शुभ घडी,
आपके आने से,
मेरे मन की कली है खिली,
जय जयकार बुला लो,
नाम दुःख भंजन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
आज हमारे घर में,
मैया जी तेरा कीर्तन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
नवरात्रिस्पेशल #हमारा निमंत्रण है मातारानी को तो हम दिल से बुलाते हैं #navratri #matarani
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.