राधा का प्यार हो तुम लिरिक्स Radha Ka Pyar Ho Tum Bhajan
छीन ले रे क्यों,
नैनों से मोरे प्राण,
राधा के दिल में,
मोहन की बसती जान।
बंसी बजावे रस रचावे,
गोपियों के साथ,
मोहन क्यों तेरी मुरली,
मोहे सुने अब दिन रात।
सारे जग से जीत जाऊं,
मांगू तेरे आगे हार,
राधा का प्यार हो तुम प्यार,
तुम ही हो मेरा श्रृंगार।
हो वृंदावन में झूमे गावे,
हो गोपियों के संग रास रचावे,
आजा मोहन,
अखियां दर्शन को तरसी,
प्रेम की बारिश है,
ब्रिज में आज बरसी।
नजरों में बसते हो तुम कन्हैया,
मार ही डालते,
जब हंसते हो कन्हैया,
देखे बिन तुमको चैन ना आवे,
कमरिया पे बंसी,
जब कसते हो कन्हैया।
मुस्कनिया के आगे तेरी,
सारे गम है पार,
कैसे बताऊं छलिया,
मोहे तुझसे कितना प्यार,
सारे जग से जीत जाऊं,
मांगू तेरे आगे हार।
जिसके आगे मैं विवश,
वो तुम हो राधा,
होगी पहचान मेरी,
तुमसे ही ये वादा,
एक ही है हम दो कहां है,
नाम जहां राधे का,
वहां कृष्ण सदा है।
तेरे लिए मैं ले लूंगा,
एक जन्म सौ बार,
ये भी गर कम पड़े तो,
ले लूं मैं हजार।
DJ Remix Bhajan - Radha Ka Pyar Ho Tum Madhavas OFFICIAL VIDEO Ricky T Giftrulers
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं