ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार

ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार


ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार Aise Hain Hamare Radharamn Sarkar Bhajan Lyrics

ये आंखों का काजल,
केश हो जैसे बादल,
देखूं इन्हें बार बार,
ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार,
ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार।

बांकी अदाओं पे मैं वारि वारि,
मुखड़े को देख जाऊं बलिहारी,
जाऊं बलिहारी जाऊं बलिहारी,
मधुर मुस्काना और,
मुरली बजाना,
लूटे ये दिल का करार,
ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार,
ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार।

ये अधरों पे मुरली धारे हुयें हैं,
मेरे मन को भाये हुयें हैं,
भाये हुयें हैं भाये हुयें हैं,
दिन रैन मैं आऊं,
और तुमको ही पाऊं,
कीजिये श्याम पे उपकार,
ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार,
ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार।

ये आंखों का काजल,
केश हो जैसे बादल,
देखूं इन्हें बार बार,
ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार,
ऐसे हैं हमारे राधारमण सरकार।


Aise Hain Hamare Radharaman Sarkar ⋅ Radharamanotsav Visesh ⋅ Devi Chitralekhaji


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Devi Chitralekhaji | Spiritual Preacher | Sankirtan Yatra


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post