मेरी मैया दया करना भजन

मेरी मैया दया करना भजन


मेरी मैया दया करना लिरिक्स Meri Maiya Daya Karna Bhajan Lyrics

मेरी मैया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूं,
शेरांवाली दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूं,
मैं तेरे भरोसे हूं,
मेरी मैया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूं।

तेरा दामन थाम लिया,
बस तुझ से प्रेम किया,
मुश्किल आई जब जब,
बस तेरा नाम लिया,
बस तेरा नाम लिया,
मेरा साथ तू देना मां,
मैं तेरे भरोसे हूं,
मेरी मैया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूं।

जग ने छीना मुझ से,
मुझे जो भी लगा प्यारा,
सब जीत गये मुझसे,
मैं हरदम ही हारा,
मैं हरदम ही हारा,
मेरी बांह थाम लो मां,
मैं तेरे भरोसे हूं,
मेरी मैया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूं।

मुझको है भरोसा तेरा,
तेरा विश्वास है,
मुझको तो जगदम्बे,
बस तेरी आस है,
बस तेरी आस है,
मुझे अपना बनालो मां,
मैं तेरे भरोसे हूं,
मेरी मैया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूं।

मेरी मैया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूं,
शेरांवाली दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूं,
मैं तेरे भरोसे हूं,
मेरी मैया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूं।


Meri Maiya Daya Karna | मेरी मैया दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ | Maa Sherawali Bhajan | Nikunj Prem


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Meri Maiya Daya Karna
Singer: Nikunj Prem
Composition & Lyrics: Kuldeep Panwar
Music-Mix-Master: Tarang Nagi
Category: Hindi Devotional (Mata Ke Bhajan)
Producers: Ramit Mathur

You may also like...
Next Post Previous Post