ढूंढूं सुं हरिद्वार में कदे ढूंढूं मैं केदार में लिरिक्स Dundhu Su Haridwar Me Bhajan Lyrics

ढूंढूं सुं हरिद्वार में कदे ढूंढूं मैं केदार में लिरिक्स Dundhu Su Haridwar Me Bhajan Lyrics


ढूंढूं सुं हरिद्वार में कदे ढूंढूं मैं केदार में लिरिक्स Dundhu Su Haridwar Me Bhajan Lyrics

ओ ठंडी ठंडी हवा चले,
इन पहाड़ा के मैं वास तेरा,
भोले बाबा देख माने,
मैं भगत हूं सबसे खास तेरा,
जे मिली न तेरी झलक शिवा,
मर जाऊंगा तेरे प्यार में,
ओ ढूंढूं सुं हरिद्वार में,
कदे ढूंढूं मैं केदार में,
गेल गेल तने फील करूँ,
चला नमो नमो मैं कार में।

ओ ढूंढूं सुं हरिद्वार में,
कदे ढूंढूं मैं केदार में,
गेल गेल तने फील करूँ,
चला नमो नमो मैं कार में।

तेरे करके गड्डी चले हैं,
तेरे करके धरती हल्ले हैं,
मरेया पडेया भी खड़ेया होज्या,
तू नज़र यो जिसपे घले हैं,
तेरे करके गड्डी चले हैं,
तेरे करके धरती हल्ले हैं,
मरेया पडेया भी खड़ेया होज्या,
तू नज़र यो जिसपे घले हैं,
मेरी सुनले डमरू आले तू,
मने आस घनी है तेरे ते,
आम ते खास मैं हो ज्याऊँ,
तू सिर पे हाथ जो फेरे ते,
तेरी भगती का रंग चढ़ेया मेरे,
तने पाके जाऊँ इस बार में,
ओ ढूंढूं सुं हरिद्वार में,
कदे ढूंढूं मैं केदार में,
गेल गेल तने फील करूँ,
चला नमो नमो मैं कार में।

मेरे पानी आ गया अंखेया में,
तू आजा डमरू आले रे,
खड़ेया हूँ तेरे बाहर शिवा,
ना जाते कदम संभाले रे,
मेरे पानी आ गया अंखेया में,
तू आजा डमरू आले रे,
खड़ेया हूँ तेरे बाहर शिवा,
ना जाते कदम संभाले रे,
ना कोई गले में डोरा काला रे,
रुद्राक्ष की पहरे माला रे,
तेरे करके बाबा नाम चले,
बिल्ला सोनीपत आला रे,
ओ खाली हाथ ना मुड़ता,
जो आजा तेरे दरबार में,
ओ ढूंढूं सुं हरिद्वार में,
कदे ढूंढूं मैं केदार में,
गेल गेल तने फील करूँ,
चला नमो नमो मैं कार में।

ओ ढूंढूं सुं हरिद्वार में,
कदे ढूंढूं मैं केदार में,
गेल गेल तने फील करूँ,
चला नमो नमो मैं कार में।


DAMRU ALA : Billa Sonipat Ala | Deepty | New Haryanvi Song 2022 | Bholenath Song Har Har Shambhu


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : DAMRU ALA
Singer/Lyrics/Composer : Billa Sonipat Ala
Music : Deepty
Mix: Master : D Chandu
Visuals by : A Man
Online Promotions : HOT (Hub Of Talent)
Produced By : Gunbir Singh Sidhu & Manmord Singh Sidhu


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url