मेरा बाबा असली भजन
मेरा बाबा असली भजन
सारी दुनिया मुझको तो लगे स नकली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली,
सारी दुनिया मुझको तो लगे स नकली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
होता नहीं आज किसी पर विश्वास है,
पहन के जो बैठे फरेब का लिबास है,
होता नहीं आज किसी पर विश्वास है,
पहन के जो बैठे फरेब का लिबास है,
नियत सभी की लागे बदली बदली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
जोड़ नाता बालाजी से काम तेरे आयेगा,
सबको निभाने वाला तुझे भी निभायेगा,
इसके नाम की जग में देखो बजे ढपली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
कौन कितने पानी में मेरा बाबा सब जानता,
सबकी सूरत मेरा बाबा पहचानता,
सब की बातें जाने बाबा अगली पिछली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
बालाजी के नाम से मेरे सारे होते काम जी,
भीड़ पड़ी में बाबा आकर लेकर थाम जी,
मैहर की कलम लिखे होके पगली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली,
सारी दुनिया मुझको तो लगे स नकली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
होता नहीं आज किसी पर विश्वास है,
पहन के जो बैठे फरेब का लिबास है,
होता नहीं आज किसी पर विश्वास है,
पहन के जो बैठे फरेब का लिबास है,
नियत सभी की लागे बदली बदली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
जोड़ नाता बालाजी से काम तेरे आयेगा,
सबको निभाने वाला तुझे भी निभायेगा,
इसके नाम की जग में देखो बजे ढपली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
कौन कितने पानी में मेरा बाबा सब जानता,
सबकी सूरत मेरा बाबा पहचानता,
सब की बातें जाने बाबा अगली पिछली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
बालाजी के नाम से मेरे सारे होते काम जी,
भीड़ पड़ी में बाबा आकर लेकर थाम जी,
मैहर की कलम लिखे होके पगली,
मेरा बाबा असली ओ मेरा बाबा असली।
मेरा बाबा असली | Mera Baba Asli | 2024 Mehandipur Balaji Bhajan | Balaji Song | Teja Hans
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शंकर जी का डमरू बाजे Shankar Ji Ka Damru Baje Shiv Bhajan
- भक्त खड़ा तेरे द्वार पर शिव भजन Bhakt Khada Tere Dwar Par
- भोले भोले मेरा भी थोडा होले ओये Bhole Bhole Mera Bhi Thoda Hole Oye
- तेरा पल पल बीता जाय मुख से जप से नमः शिवाय शिव भजन Tera Pal Pal Beeta Jaay
- ओम जय शिव ओंकारा प्रभु हर शिव ओंकारा शिव आरती Om Jai Shiv Onkara Lord Shiva Aarti
- बोल बम जयकारा लगाता चल Bol Bum Jaykara Lagata Chal
