सतगुरु तेरे मुखड़े से हटती नहीं नज़र Satguru Tere Mukhade Se Bhajan Lyrics
तेरे चरणों में सर अपना झुकाऊं मैं,
तुझको देखूँ तो देखता जाऊँ मैं,
सतगुरु तेरे मुखड़े से हटती नहीं नज़र।
तेरे चरणों में बैठा रहूँ रात दिन,
दूर तुझसे कभी भी न जाऊँ,
तेरी सेवा करूँ तेरा नाम जपूँ,
सामने तेरे जीवन बिताऊँ,
अब यही कामना मन में पले,
तेरा दर ही बने मेरा घर,
सतगुरु तेरे मुखड़े से हटती नहीं नज़र।
मेरे चारों तरफ़ दुःख का तूफान था,
मैं भवर में था तुने किनारा दिया,
सारी दुनिया में कोई भी मेरा न था,
बेसहारा था तुने सहारा दिया,
मैंने ली है कसम आख़िरी साँस तक,
तुझको भूलूँगा न उम्र भर,
सतगुरु तेरे मुखड़े से हटती नहीं नज़र।
तेरे चरणों में सर अपना झुकाऊं मैं,
तुझको देखूँ तो देखता जाऊँ मैं,
सतगुरु तेरे मुखड़े से हटती नहीं नज़र।
सतगुरु तेरे मुखड़े | Satguru Tere Mukhde | Dev Negi | Ajay Madhok, Surbhi P, Gul Q | Satguru Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan Singers : Dev Negi
Cast : Ajay Madhok, Surbhi Palaria, Gul Qureshi
Lyrics : Sameer Anjaan
Music Composer : Shameer Tandon
You may also like...