शिव ही मेरी मंजिल और शिव ही रास्ता
इस झूठी दुनिया से,
ना कोई मेरा वास्ता,
हो इस झूठी दुनिया से,
ना कोई मेरा वास्ता,
है शिव ही मेरी मंजिल,
और शिव ही रास्ता।
बोलो हर हर शंभू,
जय महादेव की बोलो,
हर हर शंभू जय महादेव।
केदार में तू हरिद्वार में तू,
है रोम रोम,
संसार में तू केदार में तू,
हरिद्वार में तू है रोम रोम,
संसार में तू तोड़ ना देना,
भोले तू ये मेरी आस्था।
बोलो हर हर शंभू,
जय महादेव की बोलो,
हर हर शंभू जय महादेव।
की तेरा दर्शन हो मन प्रसन्न हो,
जीवन से दुखों का विसर्जन हो,
तेरा दर्शन हो मन प्रसन्न हो,
जीवन से दुखों का विसर्जन हो,
तेरे बिन अब कौन सुने मेरी दास्ता।
बोलो हर हर शंभू,
जय महादेव की बोलो,
हर शंभू जय महादेव।
की है त्रिपुरार है,
गंगधार है महाकाल,
है लंकार है त्रिपुरार है है गंगधार,
है महाकाल है,
पलक सांस सांस में,
तुझे पुकारा,
हर हर नमः शिवाय बोलो,
हर हर शंभू,
जय महादेव की बोलो,
हर हर बोलो हर हर शंभू
जय महादेव की बोलो।
Shiv Meri Shakti - Tanu Rawat Song (Official Video) | Vishvajeet Choudhary | Mahadev Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Prime Time Originals presents "Shiv Meri Shakti " (Full Video) featuring Tanu Rawat. The song is sung by Vishvajeet Choudhary & Music is produced by Umed
Song : Shiv Meri Shakti (Full Video)
Featuring : Tanu Rawat , Bittu Choudhary
Singer : Vishvajeet Choudhary
Lyrics: Umaid
Music Composer : Umed
Mix-Master : Gr Music
Video : Happy Dharshul
Dop : Tinku Neo
Drone : Praveen Dulheri
Edit : Praveen Sword
Story/Concept : Vishvajeet Choudhary
Producer : Deepak Kamra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं