वो कान्हा मेरा मुरली वाला है भजन
श्याम सलोना सांवरा गोकुल का ग्वाला है,
रंग रंगीला नैन कटीला राधा का प्यारा है,
वो कान्हा मेरा मुरली वाला है।
मुखड़े पे चंदा और सूरज की लाली बरसती है,
कानों में कुंडल अधर पे बंसी हरदम रहती है,
भोली सी सूरत,
भोली सी सूरत देखके दिल तुझ पे वारा है,
रंग रंगीला नैन कटीला राधा का प्यारा है,
वो कान्हा मेरा मुरली वाला है।
छैल छबीला साँवरा राधा को रिझाता है,
पैहन पैजनिया बाँध घुंघरिया रास रचाता है,
सांवरा मनमोहना,
सांवरा मनमोहना भक्तों का प्यारा है,
रंग रंगीला नैन कटीला राधा का प्यारा है,
वो कान्हा मेरा मुरली वाला है।
भोली भाली राधिका वृषभान दुलारी है,
नंद यशोदा का ये लाला कृष्ण मुरारी है,
प्यारा सलोना,
प्यारा सलोना रूप सारे जग से न्यारा है,
रंग रंगीला नैन कटीले राधा का प्यारा है,
वो कान्हा मेरा मुरली वाला है।
मोर मुकुट माथे पे सजी बागा केसरिया है,
रत्न सिंहासन पर जो बैठा मेरा सांवरिया है,
प्यारी प्यारी मुस्कान वाला मधु का दुलारा है,
रंग रंगीला नैन कटीले राधा का प्यारा है,
ओ कान्हा मेरा मुरली वाला है।
KANHA MURLIWALA||कान्हा मुरलीवाला||JANMASTAMI SPECIAL||KRISHNA BHAJAN||MADHU KEDIA|| 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan: shyam salona sanwara gokul ka gawala hai
Singer & Lyricist: Madhu Kedia
Category: Heart-Touching Krishna bhajan
Video By: Durgesh Setia
Music: Bidut Karmakar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं