बाबा तेरी प्रीत में जोगी सा बन गया हूं मैं
बाबा तेरी प्रीत में,
बाबा तेरी प्रीत में,
जोगी सा बन गया हूं मैं,
छोड़के मोह माया,
तेरी चौखट पे आ गया हूं मैं,
बाबा तेरी प्रीत में।
तेरा सुमरिन करने से मुझको,
जन्नत का वो नूर मिले,
नूर किलो में खुशियां बरसे,
मन की मुरादें जरूर मिले।
तेरे दर से वो ही नूर,
लेने को आ गया हूं मैं,
बाबा तेरी प्रीत में,
जोगी सा बन गया हूं मैं,
छोड़के मोह माया,
तेरी चौखट पे आ गया हूं मैं,
बाबा तेरी प्रीत में।
मेरे रोम रोम में तू है बसा,
तेरे बिन जीवन है अधूरा,
तेरी रहमत का सारा है जहां,
रोशन हो वहां अंधेरा।
हर जन्म तेरा साथ सांई,
पाने को आ गया हूं मैं,
बाबा तेरी प्रीत में,
जोगी सा बन गया हूं मैं,
छोड़के मोह माया,
तेरी चौखट पे आ गया हूं मैं,
बाबा तेरी प्रीत में।
बाबा तेरी प्रीत में,
जोगी सा बन गया हूं मैं,
छोड़के मोह माया,
तेरी चौखट पे आ गया हूं मैं,
बाबा तेरी प्रीत में।
Baba Teri Preet Me| Soulful Shyam Bhajan | बाबा तेरी प्रीत में जोगी सा बन गया हूँ | Muskan Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Baba Teri Preet Me
Singer: Muskan Sharma
Lyrics: Raja Goher
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Video Edit: Shree Kreates
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label : Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं