बिन तेरे श्यामजी दूजा कौन है

मेरी जीत हार है तुमसे,
सब कुछ सरकार है तुमसे,
चाहे जान मांग ले मेरी,
वो भी क्या बढ़कर तुमसे,
हारे का सहारा,
दूजा कौन है कौन है,
बोल दे तू,
बाबा का है मान है,
बिन तेरे श्याम जी,
दूजा कौन है।
तीन बांण के धारी बाबा,
तेरी कला दिखा दे,
दुर्बलदास की एक अरदास पर,
छोटा काम बना दे,
मेरी बांह पकड़ ना छोड़ें,
चाहे लाख मार ले कोड़े,
तेरी मोर छड़ी लहरा के,
मेरे मन का रस्ता मोड़े,
हारे का सहारा,
दूजा कौन है कौन है,
बोल दे तू,
बाबा का है मान है,
बिन तेरे श्याम जी,
दूजा कौन है।
जीवन देने वाला जाने,
क्यों भूले बैठा है,
देख तेरा बच्चा दुनिया से,
क्या-क्या ना सहता है,
अपनों से क्या रुसवाई,
कैसी आंख मिचाई,
छोटू है तेरे भरोसे,
तेरी याद यहां तक लाई,
हारे का सहारा,
दूजा कौन है कौन है,
बोल दे तू,
बाबा का है मान है,
बिन तेरे श्याम जी,
दूजा कौन है।
मां मंदिर से मुख तक,
बाबा तेरा नाम चले है,
तुझसे ही दिन उगता मेरा,
तुझसे शाम ढले है।
दीपक की जलती बाती से,
ज्वाला तक दिखता है,
निज मंदिर की ठाठ बाट से,
सड़कों पर बिकता है।
अंतर्यामी हे शुभ धामी,
कौन तुझे पहचाने,
राजा रंक फकीरों तक,
सब की किस्मत लिखता है।
पानी की बूंदों को सुनकर,
सरगम को बुनता है,
जाति पांति का भेदभाव ना,
सबकी तू सुनता है।
छोटू की किस्मत है ऐसी,
हर पल साथ खड़ा है,
अब वो क्या चाहेगा बाबा,
जिसको तू चुनता है,
हारे का सहारा,
दूजा कौन है कौन है,
बोल दे तू,
बाबा का है मान है मान है,
बिन तेरे श्याम जी,
दूजा कौन है।
बिन तेरे श्याम जी//छोटू सिंह रावणा//Bin tere Shayam ji//Chotu Singh Rawna/Khatu Shyam New bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
❖ Singer : Chotu Singh Rawna
❖ Lyrics& Composition :Chotu Singh Rawna
❖ Music & Mix Master : Parmen @ Arrow Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं