छोटे से ये राम लला लिरिक्स Chhote Se Ye Ram lala Bhajan
छोटे से ये राम लला लिरिक्स Chhote Se Ye Ram lala Bhajan Lyrics
छोटे से ये राम लला,
मेरे अंगना में डोले रे,
पांव की पैजनिया उनकी,
छम छम बोले रे,
छोटे से ये राम लला,
मेरे अंगना में डोले रे।
मैंने वा से पूछी लला,
कौन गांव के लाला हो,
मैंने वा से पूछी लला,
कौन गांव के लाला हो,
तुतला के बोले की,
अवधपुरी के लला रे,
छोटे से ये राम लला,
मेरे अंगना में डोले रे।
मैंने वा से पूछी लला,
क्या है तोरा नाम रे,
मैंने वा से पूछी लला,
क्या है तोरा नाम रे,
मुस्कुराई के यू बोला,
कहते मुझको राम रे,
छोटे से ये राम लला,
मेरे अंगना में डोले रे।
मैंने वा से पूछी लला,
कहां है तोरा धाम रे,
मैंने वा से पूछी लल्ला,
कहां है तोरा धाम रे,
दिखा अयोध्या हंसकर बोला,
यही है मेरा धाम रे,
छोटे से ये राम लला,
मेरे अंगना में डोले रे।
मैंने वा से पूछी लला,
कौन है तेरा भक्त रे,
मैंने वा से पूछी लला,
कौन है तेरा भक्त रे,
भगवे को दिखाकर बोला,
जिसका भगवा रक्त रे,
छोटे से ये राम लला,
मेरे अंगना में डोले रे।
छोटे से ये राम लला,
मेरे अंगना में डोले रे,
पांव की पैजनिया उनकी,
छम छम बोले रे,
छोटे से ये राम लला,
मेरे अंगना में डोले रे।
छोटे से ये रामलला मेरे अंगना मे- Chhote Se Ye Ramlala - Ram Bhajan - Swaransh - Shivangi Pathak
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
छोटे से ये रामलला मेरे अंगना मे-
Chhote Se Ye Ramlala - Ram Bhajan - Swaransh Pathak - Shivangi Pathak
Title -Chote Se Ye Ramlala
Singer- Swaransh Pathak- Shivangi Pathak
Music - Dipesh Jain
Lyrics - Dinesh Dave
Chhote Se Ye Ramlala - Ram Bhajan - Swaransh Pathak - Shivangi Pathak
Title -Chote Se Ye Ramlala
Singer- Swaransh Pathak- Shivangi Pathak
Music - Dipesh Jain
Lyrics - Dinesh Dave
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |