दो अक्षर का राम नाम है लिरिक्स Do Akshar Ka Ram Nam Hai Bhajan
दो अक्षर का राम नाम है,
जिसमें जग है समाया,
मुक्त कंठ से राम नाम को,
संतों ने है गाया,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे।
दो अक्षर का राम नाम है,
जिसमें जग है समाया,
मुक्त कंठ से राम नाम को,
संतों ने है गाया,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे।
कण कण में प्रभु राम का दर्शन,
जिसने जग है बनाया,
राम नाम की दो अंखियां हैं,
जिसमें राम समाया,
राम समाए अंखियों में,
मन मेरा हर्षाया,
राम समाए अंखियों में,
मन मेरा हर्षाया,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे।
सीता भी है दो अक्षर की,
जिसमें राम समाए,
सीता राम पतित पावन है,
पाप कटे जो गाए,
हिया में सीता राम बसा के,
मन मोरा सुख पाया,
हिया में सीता राम बसा के,
मन मोरा सुख पाया,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे।
दो अक्षर का राम नाम है,
जिसमें जग है समाया,
मुक्त कंठ से राम नाम को,
संतों ने है गाया,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे।
उल्टा जपने वालों ने भी,
सद्गति इससे पाई,
सब वेदों में राम सार है,
कह गए भक्त गोसाई।
उल्टा जपने वालों ने भी,
सद्गति इससे पाई,
सब वेदों में राम सार है,
कह गए भक्त गोसाई।
घर घर राम का दीप जला है,
परमानंद है आया,
घर घर राम का दीप जला है,
परमानंद है आया,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे।
दो अक्षर का राम नाम है,
जिसमें जग है समाया,
मुक्त कंठ से राम नाम को,
संतों ने है गाया,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे,
सिया राम बिना,
दुःख कौन हरे।
Do Akshar Ka Ram Naam | दो अक्षर का राम नाम | Shri Ram Popular Bhajan | Anup Jalota Bhakti Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song name : दो अक्षर का राम नाम
Singers : Anup Jalota
Lyrics : Traditional
Music Composer : Anup Jalota
Singers : Anup Jalota
Lyrics : Traditional
Music Composer : Anup Jalota
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |