क्या मांगू मैं भोले तुमसे Kya Mangu Main Bhole Tumse

क्या मांगू मैं भोले तुमसे लिरिक्स Kya Mangu Main Bhole tumse Lyrics


क्या मांगू मैं भोले तुमसे लिरिक्स Kya Mangu Main Bhole tumse Lyrics

क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरूं,
तुम री महिमा गाई न जाये,
कैसे मैं गुणगान करूं,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे।

तेरे बारे में लिखूं,
मुझमें इतना जोर नहीं,
सारे जग में ढूंढ के देखा,
तुझ सा कोई और नहीं,
मुख खोलूं क्या तुझसे मांगूं,
कैसे तेरा नाम जपूं,
तुम री महिमा गाई न जाये,
कैसे मैं गुणगान करूं,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरूं,
तुम री महिमा गाई न जाये,
कैसे मैं गुणगान करूं,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे।

ले चल बाबा संग तू अपने,
तेरे सिवा कोई मेरा नहीं,
चरणों में सो जाऊंगा तेरे,
हो फिर कभी सवेरा नहीं,
तेरी माया तू ही जाने,
क्या तेरे नाम करूं,
कैसे मैं गुणगान करूं,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरूं,
तुम री महिमा गाई न जाये,
कैसे मैं गुणगान करूं,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे।


Kya Mangu Main Bhole Tumse (Official Video) Bholenath Song 2024 | New Bhole Song | Shekhar Jaiswal


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
 Song - Kya Mangu Main Bhole Tumse
Singer, Lyrics, Composition - Shekhar Jaiswal
Music - GW Music Studio Rudrapur
Cast - Shekhar Jaiswal, Dharmendra Kumar, Sid, Vinay, Anshika, Hema Mishra
Cinematography - Soumya Jaiswal
Editing - Shekhar Jaiswal

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें