हर गाड़ी के शीशे पर निशान है खाटूवाले का लिरिक्स Nishan Khatuwale Ka Bhajan
हारे का सहारा बाबा,
नाम बड़ा मतवाले का,
तभी तो अब हर गाड़ी के शीशे पर,
निशान है खाटू वाले का।
निशान खाटू वाले का हमें,
कोहिनूर से प्यारा है,
अब हर हारा ये कहता है,
ये बाबा श्याम हमारा है।
सबके बाबा श्याम धनी,
कोई भेद ना गोरे काले का,
तभी तो अब हर गाड़ी के शीशे पर,
निशान है खाटू वाले का।
शीश के दानी श्याम मेरे,
ये कलयुग के अवतारी हैं,
यह सोच से बढ़कर देते हैं,
तब पूजे दुनिया सारी है।
सुल्ताना था मस्त खाटू तक,
बजे डंका श्याम निराले का,
तभी तो अब हर गाड़ी के शीशे पर,
निशान है खाटू वाले का।
कलयुग आने वाला,
सबको सौ की एक सुनाता है,
हो जाता वह पावरफुल जो
श्याम निशान लगाता है।
कोई ड्रीम अधूरा रहता ना,
निशान चढ़ने वाले का,
तभी तो अब हर गाड़ी के शीशे पर,
निशान है खाटू वाले का।
हारे का सहारा बाबा,
नाम बड़ा मतवाले का,
तभी तो अब हर गाड़ी के शीशे पर,
निशान है खाटू वाले का।
निशान खाटू वाले का Nishan Khatu Wale Ka | Khatu Shyam Bhajan | SUNNY LUDHIANE WALA | Full 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Khatu Shyam Bhajan: Nishan Khatu Wale Ka
Singer: Sunny Ludhiane Wala
Music: Sourav Saini
Lyrics: Sunny Ludhiane Wala
Video Director: Sunny Ludhiane Wala
Artist: Sunny Ludhiane Wala
Project By: Jitendra Raghuvanshi
Singer: Sunny Ludhiane Wala
Music: Sourav Saini
Lyrics: Sunny Ludhiane Wala
Video Director: Sunny Ludhiane Wala
Artist: Sunny Ludhiane Wala
Project By: Jitendra Raghuvanshi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |