ले बाबा का नाम अमृत बरसेगा

ले बाबा का नाम अमृत बरसेगा



ले बाबा का नाम,
अमृत बरसेगा,
बरसेगा रे बरसेगा रे,
तू तो ले बाबा का नाम,
अमृत बरसेगा।

चिंता सारी मिट जायेंगी,
जीवन में खुशियां आयेंगी,
तेरे हो जाये पुर्ण काम,
अमृत बरसेगा,
तू तो ले बाबा का नाम,
अमृत बरसेगा।

श्याम बाबा की महिमा है भारी,
संकट मोचन अति सुख कारी,
श्याम बाबा की महिमा है भारी,
संकट मोचन अति सुख कारी,
तेरे भर देंगे भंडार,
अमृत बरसेगा,
तू तो ले बाबा का नाम,
अमृत बरसेगा।

जो चाहोगे मिल जायेगा,
कभी ना तू फिर दुःख पायेगा,
जो चाहोगे मिल जायेगा,
कभी ना तू फिर दुःख पायेगा,
तू भी जप ले बाबा का नाम,
अमृत बरसेगा,
ले बाबा का नाम अमृत बरसेगा।

दुनिया तेरे साथ चलेगी,
सारी रुकावट हट जायेगी,
दुनिया तेरे साथ चलेगी,
सारी रुकावट हट जायेगी,
तेरा खूब बढेगा मान,
अमृत बरसेगा,
तू भी ले बाबा का नाम,
अमृत बरसेगा,
ले बाबा का नाम,
अमृत बरसेगा,
बरसेगा रे बरसेगा रे,
तू तो ले बाबा का नाम,
अमृत बरसेगा।


ले बाबा का नाम अमृत बरसेगा | Le Baba Ka Naam Amrit Barsega | Shyam Diwane | Baba Shyam Bhajan |


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan :- Le Baba Ka Naam Amrit Barsega By Upasana


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post