मेरे मन के मंदिर ने भोले केदार मानले न

मैं दुनिया की दौलत,
दुनिया पे वार का आया हूं,
तू खास कर या नाश कर,
मैं हार के आया हूं।
हो तनै न्यु ए ना दुनिया,
कहती अंतर्यामी भोले,
तू सबके मन की जाने,
सबका स्वामी भोले।
हो मेरी भक्ति ने तू मानले ज़िद,
या प्यार मान ले न,
मैं छोड़ दू सारी यारी,
तू मनै यार मान ले न,
मेरे मन के मंदिर ने,
भोले केदार मान ले न।
किस बात की चिंता करूं,
मनै मेरा भोला सांभ लेगा,
मैं जितनी बार गिरूंगा,
उतनी बार थाम लेगा।
तू शांत सरल सा भोले,
तेरी दुनिया जाल जटिल,
या तू बस जा मेरे दिल में,
या वापस लेले मेरा दिल।
हो तनै जीता दिया ना,
लोग कहवे थे हार मान ले न,
मैं छोड़ दू सारी यारी,
तू मनै यार मान ले न,
मेरे मन के मंदिर ने भोले,
केदार मान ले न।
मेरी जीत स तू मेरी हार स तू,
संसार का सारा सार स तू,
भगवान तू होगा दुनिया का,
मेरे तै मेरा यार स तू।
हो भक्त पूछ गए द्वार पे भोले,
भीड़ लगी केदार पे भोले,
ऊँचे पर्वत खूब नज़ारा,
भूखे सब तेरे प्यार के भोले।
कमींयां ना देखो मेरी,
बस मुझे प्यार करो बाबा
बड़े मन से जल लाया हूं,
तुम स्वीकार करो बाबा,
दे दर्श गये हम तरस,
मेरी एक बार मान ले न,
मैं छोड़ दू सारी यारी,
तू मनै यार मान ले न,
मेरे मन के मंदिर ने भोले,
केदार मानले न।
मैं दुनिया की दौलत,
दुनिया पे वार का आया हूं,
तू खास कर या नाश कर,
मैं हार के आया हूं।
Kedar (Official Video) Filmy | Fakeer | New Haryanvi Song 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Kedar
Singer/Lyrics/Composer : Filmy
Music : Fakeer Music
Director : Sumit Bamal
Dop : Ankit Dhuan
Editor/Colorist - InkBlaze Studios
Reel Promotion : Reel Nation
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं