ना जाने कितनों की नैया भंवर से तुमने तारी है
ना जाने कितनों की नैया,
भंवर से तुमने तारी है,
मेरी नैया को भी तारो,
कि अब के मेरी बारी है।
तुम्हारी शरण है जो आया,
पतित वो भैया पावन,
मेरा होगा क्या तुम जानो,
प्रभु इच्छा तुम्हारी है,
ना जाने कितनों की नैया,
भंवर से तुमने तारी है,
मेरी नैया को भी तारो,
कि अब के मेरी बारी है।
बसें जाकर हृदय जिसके,
वे माटी से बना चंदन,
बसो ह्रदय मेरे आकर,
तमन्ना ये हमारी है,
ना जाने कितनों की नैया,
भंवर से तुमने तारी है,
मेरी नैया को भी तारो,
कि अब के मेरी बारी है।
किया जिसने समर्पण तो,
मरे दुःख दर्द है सारे,
तनिक दो ध्यान रघुवीरा,
ये विपदा हम पे भारी है,
ना जाने कितनों की नैया,
भंवर से तुमने तारी है,
मेरी नैया को भी तारो,
कि अब के मेरी बारी है।
दया की दृष्टि जब डाली,
दुखों का हो गया भंजन,
अवध के करुणा सागर तुम,
दया कृपा न्यारी है,
ना जाने कितनों की नैया,
भंवर से तुमने तारी है,
मेरी नैया को भी तारो,
कि अब के मेरी बारी है।
श्री राम शरण में जो आया | New Ram Bhajan | Ram Ji Ke Bhajan | New Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
✩ Title - Ram Sharan Mein Jo Aaya
✩ Singer - Manoj Mishra
✩ Lyrics - Anuja Sinha
✩ Music - Manojj Negi
✩ Studio - Trio Digital Recording Studio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं