पार्वती भोले शंकर से लिरिक्स Parvati Bhole Shankar Se Bhajan Lyrics

पार्वती भोलेशंकर से इक दिन पूछण लागी लिरिक्स Parvati Bholeshankar Se Puchhan Lyrics

पार्वती भोले शंकर से लिरिक्स Parvati Bhole Shankar Se Bhajan Lyrics

पार्वती भोले शंकर से,
इक दिन पूछण लागी,
भूल तो ना जाओगे हमको,
तुम हो प्रभु बैरागी,
जैसे अमृत बांट दिया था,
जैसे लंका त्यागी,
भूल तो ना जाओगे हमको,
तुम हो प्रभु बैरागी।

कहते वेद पुराण सभी हैं,
शिव और शक्ति पूर्ण तभी हैं,
रहते हर पल साथ में,
रखना भोलेनाथ हमारा हाथ,
हमेशा हाथ में,
शिव और शक्ति पूर्ण तभी हैं,
रहते हर पल साथ में,
शिव और शक्ति पूर्ण तभी हैं,
रहते दोनों साथ में।

बरसों व्रत रखे मैंने,
लाखों शिवलिंग है बनाये,
मेरी भाग्य रेखा में हे महादेवा,
तब तुम थे आये।

मेरी हर एक सांस शिवाय,
मंत्र यही है दोहराये,
बोले ॐ नमःशिवाय,
नमो शिव ॐ नमः शिवाय।

बाघंबर धारी त्रिपुरारी,
होती है बस बात तम्हारी,
मेरी हर एक बात में,
रखना भोलेनाथ हमारा हाथ,
हमेशा हाथ में।

जन्म जन्म का साथ हमारा,
भोले भूल ना जाना,
वचन दिए जो लेकर फेरे,
सातों वचन निभाना,
धूप छांव वाले सब मौसम,
मेरे साथ बिताना,
सदा सदा जो बरसाया है,
वही प्रेम बरसाना,
वही प्रेम बरसाना।

हर युग में बस मेरे होना,
हे शंकर महाराज भिगोना,
करुणा की बरसात में,
रखना भोलेनाथ हमारा हाथ,
हमेशा हाथ में।

तुम शिव की शक्ति हो,
शिव तुम बिन सदा अधूरे,
साथ तुम्हारा पाकर गौरी,
शंकर हुए हैं पूरे।

अजर अमर है प्रेम हमारा,
सारी सृष्टि जाने,
हम अपने आंगन की लक्ष्मी,
आये तुम्हें बनाने,
मस्तक पर चंदा चमका के,
नंदी पर आसन सजवा के,
शिवरात्रि की रात में,
कल थे आज है कल भी रहेंगे,
गौरी शंकर साथ में,
हाथ तुम्हारा सदा रहेगा,
भोलेनाथ के हाथ में,
शिव और शक्ति पूर्ण तभी हैं,
रहे जो दोनों साथ में,
हाथ तुम्हारा सदा रहेगा,
भोलेनाथ के हाथ में।


Parvati Bhole Shankar Se | Hansraj Raghuwanshi | Official Shiv Bhajan | Jai Bholenath


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song :- Parvati Bhole Shankar Se
Singer :- Hansraj Raghuwanshi
Lyrics :- Ravi Chopra
Composer :- Hansraj Raghuwanshi, Shiva Chopra, Neer Raahi
Music :- Gaurav Dev, Kartik Dev 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें