राम तेरे चरण जिनपे अर्पित है मन
राम तेरे चरण जिनपे अर्पित है मन,
रोम रोम सदा तेरे ही गाये भजन,
तू ही करतार है तू ही अवतार है,
गूंजे हनुमान के उर में तेरी ही धुन,
राम तेरे चरण जिनपे अर्पित है मन,
रोम रोम सदा तेरे ही गाये भजन।
क्या दिवस क्या है रैन,
मुख से निकले ये बैन,
प्रभु श्री राम सा आचरण चाहिए,
मेरी भक्ति भी तुम मेरी शक्ति भी तुम,
मुझको रघुवर का ही बस वरण चाहिए,
बिन तुम्हारे ना कुछ और देखें नयन,
गूंजे हनुमान के उर में तेरी ही धुन,
राम तेरे चरण जिनपे अर्पित है मन,
रोम रोम सदा तेरे ही गाये भजन।
राम ही साधना राम ही साध्य है,
राम मिलते उसे जिसको हनुमान चुने,
राम आराधना राम आराध्य है,
हर व्यथा भक्त की आ पवनसुत सुने,
पल में कट जायेगा मोह माया का वन,
गूंजे हनुमान के उर में तेरी ही धुन,
राम तेरे चरण जिनपे अर्पित है मन,
रोम रोम सदा तेरे ही गाये भजन।
राम तेरे चरण जिनपे अर्पित है मन,
रोम रोम सदा तेरे ही गाये भजन,
तू ही करतार है तू ही अवतार है,
गूंजे हनुमान के उर में तेरी ही धुन,
राम तेरे चरण जिनपे अर्पित है मन,
रोम रोम सदा तेरे ही गाये भजन।
Ram Tere Charan | राम तेरे चरण जिनपे अर्पित है मन | भक्ति और श्रद्धा से भरा एक नया राम भजन | Rehan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Ram Tere Charan
Singer: Rehan Khan
Lyrics: Dr. Jaya Nargi
Music: VIjay Nanda
Video Edit: Manish Kumar
Category: Hindi Devotional (Shri Ram Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|