श्रीराधा राधा नाम से कटे जिन्दगी हमारी
श्रीराधा नाम में ही,
डुबे रहे बिहारी,
श्रीराधा राधा नाम से,
कटे जिन्दगी हमारी।
श्रीराधा नाम से ही,
मिल जायेंगें बिहारी,
श्रीराधा नाम से ही,
बृज की है महिमा भारी।
श्रीराधा नाम से ही,
सृष्टी चले ये सारी,
श्रीराधा नाम से ही,
मिल जायेंगें बिहारी।
श्रीराधा नाम की संत,
भगतों ने महिमा गाई,
श्री राधा नाम से ही,
पागल ने मुक्ति पाई।
श्रीराधा नाम पे है,
झुक जाती है खुदाई,
श्री राधा नाम से ही,
मिल जायेंगें बिहारी।
श्रीराधा राधा नाम में ही,
छाई है ऐसी मस्ती,
श्रीराधा नाम ले ले कर,
धसका मिटा दे हस्ती।
श्री राधा नाम से ही,
है ज़िन्दगी हमारी,
श्रीराधा ना से ही,
मिल जायेंगें बिहारी।
राधा रानी का बहुत ही मधुर भजन - तू जप ले राधा राधा - KRISHNA PRIYA JI MAHARAJ - Radhe Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Tu Jap Le Radha Radha
Singer: Krishan Priya Ji Maharaj
Music: Supertone Studio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं