तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू,
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।
जब से मैंने बाबा,
मेरा होश संभाला है,
तब से जाना तू ही,
मेरा रखवाला है,
जिसमें खुश रहता हूं,
वो ही एहसास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।
रिश्ता ये श्यामधणी,
तुम से ही जोड़ लिया,
एक तेरे भरोसे पे,
इस जग को छोड़ दिया,
सब में सब से ज्यादा,
मेरा बाबा खास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।
हर पल ही नाम तेरा,
मेरा रोम रोम गाये,
बिन बोले सचिन का तो,
हर काम निपट जाये,
मेरे दिल में धड़कता है,
बनके हर सांस है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।
Pahla Vishwas ( पहला विश्वास ) Official Song | @kratikamalviyaofficial01
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
SINGER - @kratikamalviyaofficial
LYRICS - SACHIN TULSIYAN
MUSIC - SHUBHAM RAGHUVANSHI
MAKEUP - ADITI MAKEOVER
POSTER & VIDEO HIMANSHU CREATIONS
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं