मेरी भूलों को बिसराओ हरि लिरिक्स Meri Bhulo Ko Bisrao Hari Lyrics
मेरी भूलों को बिसराओ हरि,
दुनिया बदल गई है,
बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी के मालिक,
कहीं तुम बदल ना जाना।
मैं हार के दर तेरे आया हूं,
मेरा दूजा कोई सहारा नहीं,
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु,
मेरी भूलों को बिसराओ हरि,
मैं हार के दर तेरे आया हूं।
मैं भूल के सब कुछ बैठा हूं,
अब आस तुझी से श्याम मेरी,
मैं तो हारा हुआ तेरा दास प्रभु,
मेरी जीत तुझी पे श्याम टिकी,
नहीं हार मुझे कभी छू पाए,
एहसान तू करदे श्याम धणी,
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु,
मेरी भूलों को बिसराओ हरि,
मैं हार के दर तेरे आया हूं।
सपनों में भी ना तुम आते हो,
ना ही अपना मुझे बनाते हो,
मन जनम जनम से प्यासा हूं,
मुझे फिर काहे तरसाते हो,
मेरी आंख के आंसू बन जाओ,
हर बूंद से प्यास बुझे मेरी,
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु,
मेरी भूलों को बिसराओ हरि,
मैं हार के दर तेरे आया हूं।
मुझे ना ठुकराना गिरधारी,
तेरे बिन मेरा जीवन सूना है,
मैं सेवक तू दातार प्रभु,
तेरे हाथ में जीवन मेरा है,
पंकज तेरी राह निहारूंगा,
मुझे थाम ले आकर बनवारी,
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु,
मेरी भूलों को बिसराओ हरि,
मैं हार के दर तेरे आया हूं।
भूलों को बिसराओ हरी | Bhulo Ko Bisrao Hari | Sheetal Pandey | Bageshwar Dham Sarkar Superhit Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Bhulo Ko Bisrao Hari
Singer: Sheetal Pandey
Music: Kuldeep Gaur ( Shammi)
Lyricist: "Saral" Pankaj Aggarwal
Category: Hindi Devotional Bhajan
Singer: Sheetal Pandey
Music: Kuldeep Gaur ( Shammi)
Lyricist: "Saral" Pankaj Aggarwal
Category: Hindi Devotional Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं