तुझे पुकारे एक दुखियारा
तुझे पुकारे एक दुखियारा,
मांग रहा है तुझसे सहारा,
तुझे पुकारे एक दुखियारा,
मांग रहा है तुझसे सहारा।
हार रहा हूं बाबा,
जीती हुई मैं सारी दाव रे,
साहिल पे आ कर दाता,
डूब रही मेरी नाव रे,
आजा कन्हैया बनके,
मेरा खिवैया दे दे,
मुझे किनारा,
तुझे पुकारे एक दुखियारा,
मांग रहा है तुझसे सहारा।
छोड़ गई है बाबा,
अपना बताने वाली फौज रे,
उठाया ना जाए अब तो,
मुझसे अकेले गम का बोझ रे,
दुनिया से खाके ठोकर,
खुद से हताश हो कर,
तुझे पुकारा,
तुझे पुकारे एक दुखियारा,
मांग रहा है तुझसे सहारा।
देख के दयालु मुझको,
तू भी ना अपनी आंखें मूंद रे,
करुणा के सागर मुझपे,
लुटा दे दया की,
थोड़ी बूंद रे,
मेरी तरफ भी माधव,
अपनी नजर का करो,
एक इशारा,
तुझे पुकारे एक दुखियारा,
मांग रहा है तुझसे सहारा।
तुझे पुकारे एक दुखियारा,
मांग रहा है तुझसे सहारा,
तुझे पुकारे एक दुखियारा,
मांग रहा है तुझसे सहारा।
Apne dukh ke pal mein baba ko ardhashatak lagane wale bhajanSourabh Sharma trending #viral #india
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan - तुझे पुकारे, एक दुखियारा | Tujhe Pukare Ek Dukhiyara - Sourabh Sharma (Lyrical Video)
Singer : Sourabh Sharma (9830333862)
Lyricist : Abhishek Sharma "Madhav"
Music : Dipankar Saha
Studio : C7th
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं