आई हूं तेरे दर पे सुनले श्याम सांवरे
आई हूं तेरे दर पे,
सुनले श्याम सांवरे,
डूबी हैं मेरी नैया,
इसको तार सांवरे,
मेरी नैया के खेवैया,
बन जाओ श्याम प्यारे,
मेरी नैया के खेवैया,
बन जाओ श्याम प्यारे।
तुम हो हारे के सहारे,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
तुम हो हारे के सहारे,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
सपने मेरे टूट गये थे,
मंजिले भी खो गई,
देख के छाया गमों की,
हंसती आंखे रो गई,
हार गई बाबा,
गले से लगा लो,
भीड़ भरी दुनिया में,
अकेली हो गई।
अब नजर ना आता मुझको,
कोई और सांवरे,
जिंदगानी की तू मेरी,
थाम डोर सांवरे।
मेरे जीने की वजह,
तुम बन जाओ श्याम प्यारे,
मेरे जीने की वजह,
तुम बन जाओ श्याम प्यारे।
तुम हो हारे के सहारे,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
तुम हो हारे के सहारे,
मेरे बाबा श्याम प्यारे।
रोते हुए को,
बाबा तूने हंसाया,
बिखरे हुए को,
बाबा तूने बसाया,
मुश्किल मैं हूं बाबा,
शरण अपनी लेलोश
कृपा निधान करदो,
करुणा की छाया।
जोगन ये आई हैं,
दर पे तेरे सांवरे,
करदे मुझपे,
तू किरपा की,
बरसात सांवरे।
दासी तेरी अर्ज सुनाये,
सुन मेरे श्याम प्यारे,
दासी तेरी अर्ज सुनाये,
सुन मेरे श्याम प्यारे।
तुम हो हारे के सहारे,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
तुम हो हारे के सहारे,
मेरे बाबा श्याम प्यारे।
जिसके जीवन मैं सिर्फ मुश्किलें है वो यह श्याम बाबा का भजन जरूर सुने | आई हु तेरे दर पे | रुखसाना |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
presents by - nts records
produced - by shyam baba
singer - rukhsana
music - NTS records
Lyrics - jeet kumawat & anil Chauhan
artist - kiran kriplani
make up - preeti sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं