धर के सिर पर हाथ भक्त नै डमरु आला खड़ा करे

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण,
खूब छान के देख लिया,
जितने देव धरा पर सबके,
आगे माथा टेक लिया,
सबका ठुकराया आके,
एक पायां तै में पड़ा करे,
जद सारे साथ छोड़ जा सै,
उन्हें भोला बाबा अड़ा करे,
धर के सिर पर हाथ भक्त नै,
डमरु आला खड़ा करे,
जद सारे साथ छोड़ जा सै,
उन्हें भोला बाबा अड़ा करे,
धर के सिर पर हाथ भक्त नै,
डमरु आला खड़ा करे।
पैसे का से प्यार अड़े,
पैसे की रिश्तेदारी से,
मर्द बीर छोटे बड़े के,
पैसे की बीमारी से,
पैसा हो तो राम राम से,
ना तै कोई किसी का ना,
पैसे आगे बांध घुंघरू,
नाचे दुनिया सारी से,
वो है खरा चौधरी सै जो,
पैसा लेकर बन्या करे,
जद सारे साथ छोड़ जा सै,
उन्हें भोला बाबा अड़ा करे,
धर के सिर पर हाथ भक्त नै,
डमरु आला खड़ा करे।
तू मेरा मैं तेरा बाबा,
और घणा मन बेरा ना,
जब तक तने ना देखूं,
यो होता मेरा सवेरा ना,
इसकर से हूं फैन तेरा,
तू भी भोला मैं भी भोला,
तेरी दया बिन कटता बाबा,
लाख चौरासी फेरा ना,
जिसका हाथ पकड़ ले तू,
फिर वो खोखे से जड्या करे,
जद सारे साथ छोड़ जा सै,
उन्हें भोला बाबा अड़ा करे,
धर के सिर पर हाथ भक्त नै,
डमरु आला खड़ा करे।
राकेश दहिया तेरे ते सब,
आस लगाए बैठे से,
तेरे भरोसे जीवन के यो,
ख्वाब सजाए बैठा से,
नाहरा नाहरी गांव जिला,
सोनीपत से हरियाणा में,
शबरी की जू तेरी राह में,
पलक बिछाये बैठा से,
संजीत समोरा आला भी,
छंद छांट छांट कर घड़्या करे,
जद सारे साथ छोड़ जा सै,
उन्हें भोला बाबा अड़ा करे,
धर के सिर पर हाथ भक्त नै,
डमरु आला खड़ा करे।
Damru Wala ( Bholenath New Song ) Bhola Baba Dj Song 2024 - Rakesh Dahiya #shivbhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan :- Bholenath Song
Title :- Damru Wala
Singer :- Rakesh Dahiya
Lyrics :- Sanjeet Samora
Music :- Chirag Singh
Dop&Edit :- Akash Thakur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं