जो भक्त हो बाबा तेरा लिरिक्स

क्रिया चले ना तंत्र चले,
ना रहे दुखों का डेरा,
काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो बाबा तेरा,
तू है मेरा मैं हूं तेरा,
तू है मेरा मैं हूं तेरा।
अरे टेंशन है किस बात की,
जब कृपा भोलेनाथ की,
रहे घमंड किस बात का,
जब साथ भोलेनाथ का,
चिंता ना कोई भय हो,
महादेव तुम्हारी जय हो,
ओ करते रहे सब भक्ति तेरी,
भला हो सबके लाल का,
काल भी उसका क्या करें,
जो भक्त हो महाकाल का,
काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो बाबा तेरा,
तू है मेरा मैं हूं तेरा,
तू है मेरा मैं हूं तेरा।
ना कोई मैसेज ना कोई कॉल,
अपने तो बस बाबा महाकाल,
ना कोई PA ना कोई CA,
अपन तो बस तेरी भक्ति में जिएं,
आलकी की पाल की,
जय बोलो महाकाल की,
साथ रहे जो तेरे,
डर ना माया और जंजाल का,
काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो महाकाल का,
काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो बाबा तेरा,
तू है मेरा मैं हूं तेरा,
तू है मेरा मैं हूं तेरा।
शिव से नाता जोड़ दो,
बाकी शिव पर छोड़ दो,
शिव ही सच्चे संगी हैं,
बाकी रिश्ते तोड़ दो,
तू संग तो जग सारा संग,
तू संग तो जग सारा संग,
तुझ बिन मैं तो अकेला हूं,
क्या लेना इस दुनिया से,
महादेव तेरा चेला हूं,
जो भक्त हो बाबा तेरा,
जो भक्त हो बाबा तेरा।
क्रिया चले ना तंत्र चले,
ना रहे दुखों का डेरा,
काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो बाबा तेरा,
तू है मेरा मैं हूं तेरा,
तू है मेरा मैं हूं तेरा।
Kaal Bhi Uska Kya Kare | काल भी उसका क्या करे | Kishan Bhagat | Sawan Mahakal Song | Lyrical Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Label : Kishan Bhagat
Producer : Shree Mahakal Baba
Lyrical Video : mekhstudio
Digital Partner - Raghav Entertainment
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं